Rajasthan REET Bharti 2021: Rajasthan REET Recruitment 2021
REET -2021 Result
REET-2021 Level I Cutoff

Study material for REET exam 2021
Reet 2021 Test Paper With Answer Key
Click Here Download Test Paper and Answer Key
Download Important Notes Lakshya classes udaipur
REET-2021
रीट-2021 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए किसी भी तरह की शुल्क वृद्धि नहीं की गई है तथा रीट-2017 के अनुरूप ही शुल्क निर्धारित रखा गया है। प्रथम स्तर अथवा द्वितीय स्तर (केवल एक परीक्षा) के लिए 550 रुपए निर्धारित किए हैं। प्रथम स्तर एवं द्वितीय स्तर (दोनों परीक्षाओं) के लिए 750 रुपए निर्धारित किए हैं।
Advertisement of REET 2021
REET 2021 Apply Online Click Here
डीएलड और बीएलडी योग्यताधारियों के हितों को ध्यान में रखकर बीएड योग्यताधारियों को एल-1 में शामिल नहीं किया गया है
रीट परीक्षाओं में 2011 में पाठ्यक्रम से रीट का आयोजन किया जा रहा था, जबकि पाठ्य पुस्तकों में कई बार बदलाव किया जा चुका है। अब वर्तमान में चल रही पाठ्य पुस्तकों के आधार पर पाठ्यक्रम का निर्माण एनसीटीई की गाइडलाइन पर करवाया गया है। इसमें राजस्थान के भूगोल, इतिहास, कला, संस्कृति आदि संबंधित टॉपिक को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है।
अध्यापक भर्ती में लेवल-2 के लिए रीट में प्राप्त अंकों के अनुपात को बढ़ाया गया है। पूर्व में लेवल-2 में रीट में प्राप्त अंकों का भार 70 प्रतिशत था, जबकि अकादमिक भार 30 प्रतिशत था। अब इसे 90 अनुपात 10 कर दिया गया है।
रीट-2021 में अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भी निर्धारित शैक्षणिक योग्यता (सीनियर सैकंडरी या स्नातक) के अर्हक अंकों में 5 प्रतिशत अंकों की छूट दी गई है।
अभ्यर्थियों के स्नातक परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम प्राप्तांक हैं, परन्तु स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत या अधिक प्राप्तांक हैं, वे रीट-2021 में आवेदन के लिए पात्र हैं।
रीट 2017 में सभी वर्गों के लिए न्यूनतम अर्हक अंक 60 प्रतिशत निर्धारित है, केवल अनुसूचित क्षेत्र के अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 36 अंक निर्धारित थे। रीट 2021 में विभिन्न श्रेणियों में न्यूनतम उत्तीर्णांक प्रतिशत में भी रियायत प्रदान की गई हैं।
Important Dates For REET 2021
परीक्षा तिथि 25 अप्रेल 2021
Form Start Date 11 जनवरी 2021
End Date 8 फरवरी 2021
बैंकों की शाखा पर शुल्क जमा कराने की प्रस्तावित तिथि 11 जनवरी 2021 से 4 फरवरी 2021
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रस्तावित तिथि 14 अप्रेल 2021
Exam Date 25 अप्रेल 2021
Study material for REET exam 2021 coming soon