Download Rajasthan Police Constable 2020 Admit Card
6 नवंबर से शुरू होने जा रही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 01-नवंबर को जारी होगे। परीक्षार्थी यह ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। डाक से किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षार्थी police.rajasthan.gov.in पर जाकर sso id के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
Click here to download Admit Card(Server 1)
6 नवंबर से शुरू होने जा रही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 01-नवंबर को जारी होगे। परीक्षार्थी यह ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। डाक से किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षार्थी police.rajasthan.gov.in पर जाकर sso id के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
Click here to download Admit Card(Server 2)
Rajasthan Police Constable Admit Card 2019: E-call letters will be issued only to the registered candidates. Candidates will be notified about the upload details of the Rajasthan Police Constable admit card through the SMS and emails on their registered mobile and email IDs. Rajasthan Police Constable admit card 2019 for the exam is expected to release on 01 november 2020 i.e 4-5 days prior to the examination date.Candidates can also download the Rajasthan Police Constable admit card through loggin in to their SSO IDs.

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी उम्मीदवार को ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी भेजा जाएगा. आपको बता दें कि 5438 कांस्टेबल (जीडी और ड्राइवर) पदों के लिए लिखित परीक्षा 6 नवंबर, 7 नवंबर और 8 नवंबर को कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.
Click here to know your constable exam city location
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं और 10वीं पास है. इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वालों की संख्या काफी अधिक है. हालांकि, इसके बावजूद कोरोना गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान रखा जाएगा. बता दें कि यह परीक्षा पहले मई में आयोजित की जानी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा. बाद में जुलाई माह में इसे आयोजित करने की योजना बनाई गई लेकिन उस वक्त भी कोरोना वायरस के कारण इस आयोजित करना संभव नहीं हो पाया.